नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे विश्वास से परे और पूरी तरह अस्वीकार्य बताया। उन्होंने घायलों से मिलने की इच्छा भी जताई। नौहट्टा की जामिया मस्जिद में शुक्रवार की नमाज अदा करने से पहले मस्जिद में मौजूद लोगों ने प्रभावित परिवारों के लिए एक मिनट का मौन रखा। मीरवाइज ने कहा, 'इन हत्याओं ने हमारे दिलों को छलनी कर दिया है। सुना है कि पहले इन लोगों की धार्मिक पहचान पूछी गई और फिर उनके परिवार वालों के सामने हत्या की गई। यह अकल्पनीय है।' उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग (चाहे किसी भी धर्म के हों) इस हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले के पीड़ित से मिले राहुल गांधी, बोले- समाज को बांटना चाहते हैं आतंकी यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंक...