चाईबासा, सितम्बर 2 -- चाईबासा, संवाददाता। स्थानीय पिल्लई हॉल में रविवार को श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उपायुक्त चन्दन कुमार ने कहा कि विश्वास व निडरता में सफलता निहित है। लक्ष्य के लिए कठिन परिश्रम की भी जरूरत है। सीआरपीएफ 174 बटालियन के कमांडेंट मनोज डंग कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ ही अपनी सभ्यता और संस्कृति का ज्ञान भी होना जरूरी है। हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजकर रखना है। इसे पल्लवित और पुष्पित करना है। कार्यक्रम में खरसावां विधायक प्रतिनिधि सह मानवधिकार आयोग के अध्यक्ष अनूप सिंह देव, समाजसेवी काबू दत्ता ने भी बच्चों को संस्कारित होने की बात कही। संस्था की अध्यक्ष प्रो. डॉ शशिलता ने कहा कि हमारी संस्कृति विश्व की अनुपम, अद्वितीय, अलौकिक संस्कृति है। मौके पर रितेश जायसवाल और पंकज ग...