जहानाबाद, नवम्बर 4 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। विभिन्न दलों के प्रत्याशी और उनके समर्थकों का प्रचार अभियान काफी तेज हो गया है। मोहल्ले - टोले में मीटिंग कर अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए बैठक का दौर चल रहा है। इसी क्रम में जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी राहुल कुमार के समर्थन में मंगलवार की शाम शहर के श्याम नगर मोहल्ले में बैठक की गई जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस बैठक में उक्त प्रत्याशी के पिता पूर्व सांसद डॉ जगदीश शर्मा शामिल हुए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे सदा सजग रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे और राजद प्रत्याशी राहुल कुमार आप सबों के विश्वास पर खरे उतरकर विकास करेंगे। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि आप मतदाताओं के...