गुमला, जून 4 -- डुमरी, प्रतिनिधि । डुमरी प्रखंड के नवाडीह स्थित चर्च परिसर में मंगलवार को धार्मिक श्रद्धा और उल्लास के साथ दृढीकरण संस्कार का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में कुल 332 युवक-युवतियों ने पवित्र संस्कार प्राप्त किया। मौके पर गुमला के बिशप लीनुस पिंगल एक्का ने कहा कि ढ़ढ़ीकरण संस्कार सात पवित्र संस्कारों में से एक है । जो विश्वास को सुदृढ़ करता है। यह संस्कार माता-पिता से प्राप्त आशीर्वाद और विश्वास की निरंतरता है। जिससे हम अपने जीवन को ईश्वर के मार्ग पर आगे बढ़ाने का प्रयास करते हैं। बिशप ने कहा कि जैसे पवित्र आत्मा चेलों पर उतरकर उनके जीवन को बदला। उसी प्रकार यह पवित्र आत्मा आज इन बच्चों पर उतरकर उन्हें नई दिशा और आशीर्वाद प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि पहले चेले भयभीत और अनपढ़ थे, लेकिन पवित्र आत्मा के प्रभाव से वे ज्ञ...