सिद्धार्थ, दिसम्बर 16 -- सिद्धार्थनगर। मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राचार्य प्रो. डॉ. राजेश मोहन ने कहा कि यह कार्यक्रम चिकित्सा क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण एवं प्रेरणादायक परंपरा से जुड़ा हुआ है। कोट सेरेमनी चिकित्सा छात्रों को सेवा, संवेदनशीलता और नैतिक मूल्यों की शपथ दिलाने का प्रतीक माना जाता है। कार्यक्रम के दौरान एमबीबीएस 2025 के छात्रों द्वारा व्हाइट कोट धारण कर परंपरा को जीवंत किया गया। उन्होंने कहा कि व्हाइट कोट केवल एक परिधान नहीं, बल्कि जिम्मेदारी, विश्वास और करुणा का प्रतीक है। जिसे प्रत्येक चिकित्सक को अपने आचरण में आत्मसात करना चाहिए। इस दौरान डॉ. विष्णु शर्मा, प्रो. डॉ. मो. नौशाद आलम आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...