प्रयागराज, दिसम्बर 24 -- तकनीकी व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की ओर से बुधवार को मदरसा दारुल उलूम ख्वाजा गरीब नवाज में आतंकवाद के विरुद्ध राष्ट्रीय जन जागरण कार्यक्रम के तहत संगोष्ठी हुई। मदरसा के प्रधानाचार्य मोहम्मद महमूद आलम ने कहा कि आतंकवाद की जड़ें पूरे विश्व में फैल रही हैं। देश के प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि समाज में विश्वास और आपसी भाईचारा कायम रखें। भाजपा अल्संख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि आतंकवाद को रोकने के लिए समाज के हर व्यक्ति का आगे आना होगा। संस्था के अध्यक्ष आशीष रंजन जौहरी ने बताया कि आतंकवाद के कारण सामाजिक एकता और आपसी भाईचारा खत्म होता जा रहा है। आतंकी घटनाओं को समाज के चंद लोग अंजाम देते हैं लेकिन बदनाम पूरा समाज होता है। अनेकता में एकता देश की विशेषता है, जिसे बनाए रखना जरू...