बांका, नवम्बर 6 -- बांका, एक संवाददाता। बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार उस नेतृत्व का नाम है जिसने अराजकता, हिंसा और पिछड़ेपन में उलझे बिहार को विकास, सुशासन और आत्मनिर्भरता की रोशनी में खड़ा किया। "न्याय के साथ विकास", सामाजिक समरसता और सबको साथ लेकर चलने की नीति ने बिहार को नई पहचान दी है। बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग हर क्षेत्र में आया ठोस बदलाव उनकी दूरदृष्टि और अडिग संकल्प का प्रमाण है। इस दौरान भागलपुर बांका के एमएलसी विजय कुमार सिंह भी मौजूद थे। श्री चौधरी ने तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन बांका जिले के बेलहर विधानसभा क्षेत्र में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास, सामाजिक न्याय और सुशासन के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा कि योजनाओं की प...