प्रयागराज, नवम्बर 6 -- प्रयागराज। गर्ल्स हाईस्कूल एवं कॉलेज का 164वां स्थापना दिवस समारोह बुधवार को मनाया गया। विद्यालय के चारों सदनों की कप्तान सिदरा बकर (बेली हाऊस), गौरी प्रिया (नोक्स हाऊस) ईशा शर्मा (जहांन्स हाऊस) और तय्यबा अधामी (आर्थर हाऊस) के नेतृत्व में सभी चारों दल की छात्राएं विद्यालय की हेडगर्ल अनन्या का अनुसरण करते हुए अत्यन्त सधे हुए कदमों से कदम ताल करती हुई ऑल सेंट्स कैथेड्रल पहुंची। कैथेड्रल में संस्थापक दिवस सभा आयोजित की गई जिसमें लखनऊ डायोसिस के बिशप मोरिस एडगर दान ने अपने उद्बोधन से सबको प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं एवं सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को विश्वास, सेवा और उत्कृष्टता के शाश्वत लोकाचार को बनाएं रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...