अयोध्या, नवम्बर 8 -- अयोध्या। राममंदिर ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही है। पूरे परिसर में चल रहे निर्माण कार्य को शीघ्रातिशीघ्र समेटने की कोशिश चल रही है। दूसरी तरफ चिह्नित क्षेत्रों से मलबों व निर्माण सामग्रियों को हटाकर जमीन समतल पर वहां हरियाली विकसित की जा रही है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का प्रयास है कि 25 नवम्बर तक हरियाली के लिए चिह्नित अधिकांश भू-भाग को हरा-भरा बना दिया जाए। इसी कड़ी में राम मंदिर के उत्तर -पूर्व कोण पर स्थित प्राचीन मंदिर विश्वामित्र आश्रम के जर्जर भवन को ध्वस्त कर उस स्थान को समतल बना दिया गया है और यहां भी प्राकृतिक घास उगाने की तैयारी की गयी है। इसके कारण सैकड़ों साल पुराने विश्वामित्र आश्रम का अस्तित्व फिलहाल समाप्त हो गया है। इस प्राचीन भवन का अधिग्रहण सात जनवरी 1993 के स्पेशल एक्यूजी...