लखनऊ, जुलाई 28 -- लखनऊ, संवाददाता। अटल बिहारी वाजपेई नगर निगम डिग्री कॉलेज में नवीन सत्र की शुरुआत पर भारतीय शिक्षण मण्डल अवध प्रान्त की ओर से दीक्षारम्भ व व्यास पूजा उत्सव हुआ। मुख्य अतिथि प्रांत अध्यक्ष प्रोफेसर कमल जायसवाल ने आचार्य, शिक्षक, गुरु के दायित्व व कर्तव्य पर बात की। मुख्य वक्ता लुआक्टा अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज पाण्डेय ने कहा कि गुरु और शिष्य की इस महान परम्परा में अनेकों श्रेष्ठ गुरुओं और शिष्यों के दृष्टांत आते हैं। जिन गुरुओं ने अपने शिष्य को महामानव बनाया जैसे भगवान राम-लक्ष्मण के गुरु विश्वामित्र, भगवान श्री कृष्ण के गुरु महर्षि संदीपनी, महाराज जनक के गुरु सदानंद, ध्रुव के गुरु देवर्षि नारद, शिवा जी महाराज के गुरु स्वामी समर्थ गुरु रामदास, स्वामी विवेकानंद के गुरु स्वामी रामकृष्ण परमहंस, स्वामी दयानंद सरस्वती के गुरु स्वाम...