अयोध्या, मार्च 9 -- अयोध्या, संवाददाता। अयोध्या में आवास विकास परिषद द्वारा बनाई जाने वाली ग्रीन फील्ड टाउनशिप प्रदेश की हाईटेक टाउनशिप्स में से एक होगी। इस टाउनशिप में अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम के साथ-साथ अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिक डक्ट की व्यवस्था भी होगी। शनिवार को आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने अयोध्या में बनने वाली ग्रीन फील्ड टाउनशिप के अंडरग्राउंड ड्रेनेज एवं इलेक्ट्रिक डक्ट के कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर आवास आयुक्त ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की पहली ईंट खुद रखी। पूरी टाउनशिप में 218 करोड़ रुपये की लागत से अंडरग्राउंड ड्रेनेज एवं इलेक्ट्रिक डक्ट सिस्टम तैयार किया जाएगा। आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने बताया कि यह परियोजना शासन की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। इसका निर्माण कार्य तीन साल में पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके...