लखनऊ, मार्च 5 -- - राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में एक दिवसीय रैंकिंग उन्नयन कार्यशाला 2025 का आयोजन - पुनर्वास विवि में प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति, कुलसचिव और वित्त अधिकारियों का रहा जमावड़ा लखनऊ, संवाददाता। डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में एक दिवसीय रैंकिंग उन्नयन कार्यशाला 2025 का आयोजन हुआ। अटल सभागार में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में प्रदेश भर के सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का जमावड़ा रहा। यहां प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता में जरूरी सुधार और राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर एनआईआरएफ फ्रेमिंग, क्यू एस एशिया रैंकिंग और क्यू एस वर्ल्ड रैंकिंग को हासिल करने पर चर्चा हुई। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय न...