लखनऊ, अक्टूबर 8 -- -ग्लोबल बिग कैट्स फोटोग्राफी में उत्तर प्रदेश का रहा शानदार प्रदर्शन, मिला पुरस्कार -केंद्रीय वन मंत्री ने एआर-वीआर टेक्नालाजी से दुधवा व पीलीभीत का किया भ्रमण, सराहना लखनऊ, विशेष संवाददाता यूपी के पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बाघ की शानदार तस्वीर विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में छायी रही। ग्लोबल बिग कैट्स फोटोग्राफी प्रतियोगिता में विभिन्न देशों से आए लगभग 1400 फोटो, जिसमें 70 से अधिक उत्तर प्रदेश के थे। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बाघ की अद्भुत फोटो ने पुरस्कार जीता। फोटोग्राफर जीतेंद्र चावरे को पुरस्कार के रूप नकद राशि और दुधवा में स्थित जागीर मनर में चार दिन और तीन रात रुकने का अवसर मिला। इस उपलब्धि से यूपी ने वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई है। यह प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय बिग कैट्स एलायं...