छपरा, अप्रैल 18 -- डोरीगंज, एक संवाददाता। जिले के सुप्रसिद्ध सूर्य नरायण मंदिर कोठियां-नरावं परिसर में होने वाले नव दिवसीय नारायण विश्व शांति महायज्ञ में भव्य शोभायात्रा सह कलश यात्रा निकाली गई । कलश सह जलभरी शोभायात्रा सुबह 8 बजे मंदिर परिसर से रथ, हाथी घोड़ा, ऊंट, बैंड-बाजा, सींघा, डीजे, के साथ राम दरबार, शिव परिवार, के साथ विभिन्न प्रकार की झांकी रथ व मोटर गाड़ी पर सवार होकर निकली। भक्त डीजे की धुन पर नाचते जय श्रीराम,जय जय श्रीराम,हर हर महादेव, जय गंगा मईया के नारों के साथ ही भक्तों का सैलाब नरावं गढ़वाल टोला, धनौरा बाजार, मुसेपुर चौक, डुमरी अड्डा सिंगही चौक होते हुए सिंगही गंगा घाट पर पहुचे। गंगा घाट पर यज्ञाचार्य डॉ भारद्वाज शास्त्री जी महाराज के द्वारा पूर्ण विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ में बैठने वाले जजमान व कलश उठाने वाले भक...