छपरा, अप्रैल 20 -- गड़खा , एक संवाददाता। जिले के सुप्रसिद्ध सूर्य नारायण मंदिर कोठियां-नरावं परिसर में चल रहे नव दिवसीय नारायण विश्व शांति महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है। नौ दिवसीय इस धार्मिक अनुष्ठान में सुबह से ही मंदिर में पूजन, यज्ञशाला परिक्रमा, मूर्ति पूजन व यज्ञाधीश व अन्य संतों के आशीर्वाद के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। यहां का पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूब गया है। श्रद्धालु भक्तजनों का उत्साह चरम पर है। यज्ञ स्थल पर स्थापित देवी-देवताओं की मूर्तियों के आगे लोग माथा टेक रहे हैं। महायज्ञ के तीसरे दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस महायज्ञ में रोजाना धार्मिक प्रवचन, रामलीला, रासलीला और रामचरितमानस पाठ का कार्यक्रम चल रहा है। यज्ञ की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस...