पटना, अगस्त 24 -- वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन ऑफ रिलीजंस एण्ड नॉलेज के 38वें फाउंडेशन डे पर गांधी संग्रहालय में विश्व शांति के लिए वसुधैव कुटुंबकम का आयोजन रविवार को किया गया। मुख्य अतिथि पद्मश्री सुधा वर्गीस ने कहा कि जहां हम काम करते हैं वहां से मानवता गायब है और मानवता में ही शांति की तलाश है। हमलोगों को व्यवहारिक रूप से नफरत से मुक्त होने की आवश्यकता है। शिलांग विश्वविद्यालय के प्रोफेसर फुजेल अहमद कादरी ने कहा कि दुनिया में विभिन्न विविधताएं हैं, लेकिन मनुष्य की मनुष्यता एक है। साथ ही बाल कलाकारों ने शिक्षाविद् एजाज हुसैन के निर्देशन में सदभावना पर आधारित 'अमन का मंचन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैयद इश्तियाक अहमद ने की। मौके पर शमीम हसन चांद, इरशाद आलम, उपेन्द्र पटेल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...