संतकबीरनगर, मई 1 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर द्वारा आयोजित सम सेमेस्टर परीक्षा के बुधवार को जिले के 53 केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित हुई। एचआरपीजी कालेज में बने नोडल केंद्र से केंद्रों की निगरानी की जा रही थी। यह परीक्षा तीन पालियों में सम्पन्न हुई। हीरालाल राम निवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले में एक भी नकलची नही पकड़ा गया। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा आयोजित हुई। सभी केंद्र व्यवस्थापकों को कड़ा निर्देश दिया गया है कि कालेज के मुख्य गेट पर ही सघन तलाशी ली जाय। कालेज परिसर में प्रतिबंधित सामान न जाने पाएं। प्रभा देवी डिग्री कालेज में बुधवार को हिंदी, अंग्रेजी व भूगोल विषय की परीक्षा आयोजित हुई। प्रातः 7 से 9 बजे स्नातक षष्ठम सेमे...