बरेली, सितम्बर 28 -- एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय का 23वां दीक्षांत समारोह 12 अक्तूबर को प्रस्तावित है। दीक्षांत समारोह को लेकर कुलपति प्रो. केपी सिंह ने सभी अधिकारियों, शिक्षकों के साथ शनिवार को द्वितीय बैठक की। बैठक में कुलपति ने नवागत कुलसचिव हरिश्चंद्र का सभी से परिचय कराया। विश्वविद्यालय 23वें दीक्षांत समारोह से स्वच्छता का संदेश देगा। इसके साथ ही पूरे कार्यक्रम में प्लास्टिक बैन रहेगी। इसके लिए कुलपति ने सभी को आवश्यक निर्देश दिए हैं। दीक्षांत समारोह के लिए बनाई गई सभी 21 कमेटी के संयोजक बैठक में शामिल रहे। सभी संयोजकों को कुलपति ने निर्देशित किया कि वह अपनी कमेटी के लोगों के साथ बैठक कर लें। दीक्षांत समारोह के आमंत्रण पत्र समय से सभी को जारी किए जाएं। दीक्षांत समारोह को प्लास्टिक विहीन रखने के निर्देश दिए। प्लास्टिक की बोतल, पॉलीथ...