हजारीबाग, मई 23 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि के नये कुलपति प्रोफेसर चंद्र भूषण शर्मा ने गुरुवार को विश्वविद्यालय के मुख्यालय परिसर में सफाई अभियान का शुभारंभ किया । स्वंय सफाई अभियान में जुट कर अपनी सोच को स्पष्ट कर दिया और एक गंभीर संदेश दिया है। जो आने वाले दिनों में परिलक्षित होगी। उन्होंने यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज तथा यूसेट की एनएसएस इकाइयों के कैडरों के साथ रवींद्रनाथ टैगोर कलाभवन भवन के प्रवेश द्वार को साफ करवाने के बाद ऊपर तल्ला स्थित हिंदी और संस्कृति विभाग पहुचें और उस परिसर में सफाई कार्य किया । स्वंय कुलपति हाथों में झाड़ू लेकर सफाई कार्य में जुट गए। उनके इस आचरण ने दर्जनों कैडर और उपस्थित शिक्षकगण व पदाधिकारियों में नयी ऊर्जा और उत्साह का संचार कर दिया। देखते ही देखते सफाई कार्यक्रम एक अभियान में परिणत हुआ। इधर, जिस सीढ़ी...