गोरखपुर, नवम्बर 4 -- गोरखपुर। पूर्वांचल यूथ वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से पूर्वांचल छात्र महोत्सव के तहत मंगलवार को विश्वविद्यालय स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 100 विद्यार्थियों नेभाग लेकर अपनी रणनीतिक सोच, धैर्य और निर्णय क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष नारायण दत्त पाठक एवं महासचिव अभय सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। संचालन शशि शुक्ला ने किया। उनके साथ अश्वनी, मंवेंद्र, अम्ब्रेश, प्रिया सिंह और ऋतिका ने भी कार्यक्रम की सफलता में अहम योगदान दिया। अंत में निर्णायक मंडल ने विजेताओं का चयन किया गया, जिन्हें आगामी समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...