मुजफ्फरपुर, अप्रैल 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विश्वविद्यालय सेवा आयोग की तरफ से नियमित प्राचार्यों की हुई बहाली पर एलएनटी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह ने सवाल उठाया है। उन्होंने इस बाबत शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। पत्र की कॉपी कुलाधिपति सह राज्यपाल को भी भेजी है। अपर मुख्य सचिव को भेजे पत्र में कहा है कि प्राचार्यों की बहाली में कई स्तर पर अनियमितता बरती गई है। विवि सेवा आयोग की तरफ से चार मार्च को जारी अधिसूचना में 156 उम्मीदवारों को प्राचार्य पद के लिए योग्य माना गया था, जबकि 141 उम्मीदवारों को विभिन्न कारणों से अयोग्य करार कर दिया गया। प्राचार्य की बहाली में आरक्षित कोटि के कई उम्मीदवारों को सामान्य कोटि में बहाल कर दिया गया। प्राचार्य ने कहा है कि इंटरव्यू के बाद जारी रिजल्ट में कई अनियमितताएं ब...