पटना, दिसम्बर 3 -- विभिन्न विश्वविद्यालयों की सीनेट के सदस्यों समेत अन्य बोर्ड के सदस्यों के रूप में विधानसभा के सदस्यों का मनोनयन किया जाएगा। इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष को प्राधिकृत किया गया है। संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी ने बुधवार को इस संबंध में प्रस्ताव सदन में पेश किया। प्रस्ताव में सीनेट और बोर्ड के सदस्यों के निर्वाचन को शिथिल करते हुए विधानसभा अध्यक्ष को उन सदस्यों को मनोनीत करने के लिए प्राधिकृत करने की शक्ति दी गयी। मंत्री ने बताया कि विधानसभा के 10-10 सदस्यों का मनोनयन राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में होनी है। सीनेट के 10 सदस्यों में एक अनुसूचित जाति, एक अनुसूचित जनजाति और तीन अत्यंत पिछड़ा वर्ग के सदस्य होंगे। इसके अलावा कृषि विश्वविद्यालय में सात-सात सदस्य, बिहार राज्य होमियोपैथिक चिकित्सा बोर्ड के लिए दो सदस्यों,...