पूर्णिया, जनवरी 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के सदस्यों ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के नव नियुक्त कुलपति से शिष्टाचार मुलाकात की। साथ ही अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। मुलाकात करने वाले कर्मचारियों में पूर्णिया कालेज के अरुण कुमार वर्मा और डॉ. आनंद कुमार, दर्शन साह कालेज के शंभु कुमार यादव, राम लाल कालेज के विनय कुमार शामिल रहे। मौके पर कुलपति ने कर्मचारियों की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...