रिषिकेष, दिसम्बर 4 -- पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर श्रीदेवसुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय शिक्षक संघ( सूटा ) आंदोलन करेगा। गुरुवार को संघ की आपात बैठक में प्राध्यापकों के वेतन के समय से भुगतान न होने तथा वर्षों से विभिन्न पारिश्रमिक बिलों के लंबित होने पर रोष व्यक्त किया गया। प्रस्ताव पारित किया गया कि यदि प्रत्येक माह की प्रथम तारीख को वेतन का भुगतान विश्वविद्यालय द्वारा नहीं किया गया, तो संघ आंदोलन शुरू करेगा। संघ के अध्यक्ष प्रो. हेमंत सिंह ने कहा कि वेतन की प्रक्रिया में विवि स्तर पर जानबूझकर बिलों को लंबित रखने वाले उत्तरदाई कर्मचारी,अधिकारियों के प्रति कार्यवाही करने की मांग विश्वविद्यालय के शीर्ष नेतृत्व से की गयी है। प्राध्यापकों के जीएफ के प्रत्येक माह महालेखाकार में जमा नहीं हो रहा है। उन्होंने शिक्षकों के ब्याज में होने वाली विसंगत...