लखनऊ, सितम्बर 19 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उत्तर प्रदेश ने विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों को भी कैशलेस उपचार की सुविधा दिए जाने की मांग की है। महासंघ के अध्यक्ष प्रो. संजय मेधावी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों को भी यह सुविधा जल्द दिलाए जाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि शिक्षक दिवस पर हुई घोषणा में विश्वविद्यालय त्रुटिवश छूट गए हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय शिक्षक व कर्मचारियों को भी यह सुविधा दिलाई जाए। जिससे उन्हें भी राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...