रांची, नवम्बर 24 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (जुटान) ने 2008 बैच के शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया में विसंगतियों का आरोप लगाया है। जुटान के संयोजक डॉ कंजीव लोचन ने कहा कि वर्षों से प्रोन्नति की बाट जोह रहे 2008 बैच के विश्वविद्यालय शिक्षकों के लिए प्रोन्नति प्रक्रिया की शुरुआत तो हुई, लेकिन इससे संबंधित सूचनाओं में कई विसंगतियां व्याप्त हैं। जुटान ने मांग की है कि विश्वविद्यालय शिक्षकों की प्रोन्नति की सूची में व्याप्त विसंगतियों पर आपत्ति दर्ज करने की व्यवस्था की जाए। इससे शिक्षकों की समस्या का समाधान यथाशीघ्र हो सकेगा। पिछले दिनों सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका ने ऐसी सूचना जारी की है। अब रांची विश्वविद्यालय सहित अन्य विश्वविद्यालयों से भी इस तरह की पहल की मांग की जा रही है। जुटान के संयोजक ड...