रांची, जुलाई 30 -- रांची, विशेष संवाददाता। लंबित प्रोन्नति के लिए आंदोलन कर रहे विश्वविद्यालय के शिक्षकों की असंतोष सभा बुधवार को मारवाड़ी कॉलेज में हुई। झारखंड यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (जुटान) के आह्वान पर हुई सभा की अध्यक्षता डॉ उमेश कुमार ने की। मारवाड़ी कॉलेज के अलावा विभिन्न कॉलेजों के शिक्षक, जुटान के अध्यक्ष जगदीश लोहरा, संयोजक डॉ कंजीव लोचन, मीडिया प्रभारी किशोर सुरीन, रूटा की महासचिव डॉ सीमा प्रसाद, सचिव डॉ विनीता एक्का, डॉ अनुजा विवेक, डॉ बहलीन होरो, खातिर हेम्ब्रम शामिल हुए। शिक्षकों ने कहा कि जेपीएससी से आग्रह किया जाए कि सप्ताहभर में 24 जुलाई के रेजोल्यूशन को राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को भेज दे। अगर यह आग्रह नहीं मा जाता है, तो शिक्षक राजभवन का दरवाजा खटखटाएंगे। डॉ उमेश ने कहा कि रिजोल्यूशन भेजने में अगर देर...