पटना, अगस्त 29 -- शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी पारंपरिक विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों को अगस्त के वेतन के लिए 139 करोड़ 63 लाख 40 हजार रुपये जारी कर दिया। इस संबंध में उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एनके अग्रवाल ने पटना विश्वविद्यालय सहित अन्य विश्वविद्यालयों के कुलसचिव को पत्र भेजा है। इस राशि से परंपरागत विश्वविद्यालयों के अधीनस्थ अंगीभूत महाविद्यालयों और अल्पसंख्यक, घाटानुदानित महाविद्यालयों में विधिवत रूप से सृजित पदों पर नियमित रूप से नियुक्त होकर कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतन मिलेगा। साथ ही इसी राशि से विभिन्न विश्वविद्यालयों और अंगीभूत कॉलेजों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों का भी मानदेय का भुगतान होगा। अतिथि शिक्षकों को प्रतिमाह अधिकतम 50 हजार भुगतान का प्रावधान है। शिक्षा विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सभी विश्व...