बरेली, दिसम्बर 24 -- बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय व बरेली कॉलेज प्रशासन ने बुधवार को शीतावकाश घोषित किया है। दोनों ही जगहों पर 26 से 31 दिसंबर तक अवकाश रहेगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव हरीश चंद ने बताया कि छुट्टियों में शासन, राजभवन व उच्च शिक्षा विभाग प्रयागराज आदि से विभिन्न प्रकार की सूचनाएं मांगी जाती है। इसे तुरंत भेजना होता है। इसके लिए प्रशासन, वित्त विभाग, परीक्षा विभाग, छात्रवृत्ति, समर्थ, अकादमिक, आईजीआरएस, आरटीआई आदि से संबंधित अधिकारी व कार्मिकों को कार्यालय में आवश्यकतानुसार उपस्थित होना होगा। वहीं बरेली कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने बताया अवकाश घोषित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...