हजारीबाग, नवम्बर 19 -- हजारीबाग, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । विभावि के योग केंद्र की ओर आयोजित साप्ताहिक परीक्षण के बाद विश्वविद्यालय योगासन चैम्पियनशिप महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए चयनित खिलाड़ियों का दल बुधवार को बंगलुरू और चेन्नई के लिए रवाना किया गया। चयनित प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। चैम्पियनशिप के लिए प्रस्थान से पूर्व योग केंद्र के निदेशक डॉ. अमित कुमार सिंह, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष विजय कुजुर तथा डॉ. खेमलाल महतो ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर सभी चयनित खिलाड़ियों को ट्रैक सूट प्रदान कर सम्मानित किया गया।अधिकारियों ने विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग केंद्र की प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगी। वहीं बैंगलुरू के लिए...