रुद्रपुर, फरवरी 11 -- पंतनगर। मंगलवार को जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्यिगिकी विवि में यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी मेडिसिन रूस और यूनिवर्सिटी कॉलेज डबलिन आयरलैंड के प्रतिनिधियों के साथ शोध एवं प्रशिक्षण को लेकर बैठक हुई। इस दौरान विवि के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने रसिया और आयरलैंड के प्रतिनिधियों से विश्वविद्यालय की शोध एवं शिक्षण क्षमता को अच्छी तरह से देखने एवं परखने का आह्वान किया जिससे कि पंतनगर विवि एवं दोनों देश के विश्वविद्यालयों के साथ विद्यार्थियों एवं वैज्ञानिकों को शोध एवं शिक्षण के लिए एक अच्छा अवसर प्राप्त हो सके। यहां पर डॉ. लियुटिक एकातेरिना, प्रो. एलीन गिबनी, प्रो फ्रैंक मोनाहन एवं सुरभि जोशी, डॉ. एचजे शिव प्रसाद, डॉ. अनीता आर्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...