अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़। स्ववित्त पोषित महाविद्यालय एसोसिएशन ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में वार्षिक परीक्षा प्रणाली लागू करने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. ब्रह्मजीत सिंह उप कुलसचिव पवन कुमार को दिए ज्ञापन में कहा कि प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों में बीएड और एलएलबी की परीक्षा वार्षिक प्रणाली के तहत होती हैं। जबकि, इस विश्वविद्यालय में सेमेस्टर प्रणाली की व्यवस्था है। इसके चलते छात्र-छात्राओं का रुझान अन्य विश्वविद्यालयों की ओर है। यहां भी वार्षिक परीक्षा प्रणाली लागू हो जाए तो छात्र-छात्राओं की संख्या विश्वविद्यालय में बढ़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...