फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 17 -- फर्रुखाबाद। मेजर एसडी सिंह विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय में सोमवार को राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह शुरू हो गया। उद्घाटन समारोह में फार्मेसी संकाय की डीन डॉ बिन्दु राठौर ने गुब्बारे उड़ाकर सप्ताह भर चलने वाले आयोजनों की शुरुआत की। बताया कि इस वर्ष की थीम ''टीकाकरण के समर्थक के रूप में फार्मासिस्ट'' के आधार पर 22 नवम्बर तक विभिन्न शैक्षणिक, सृजनात्मक और ज्ञानवर्धक गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। मंगलवार को पोस्टर और चार्ट प्रस्तुति का आयोजन होगा, जबकि 19 नवम्बर को मॉडल प्रदर्शन के माध्यम से विद्यार्थी अपनी अवधारणाएँ प्रस्तुत करेंगे। 20 नवम्बर को जिंगल एवं टैगलाइन प्रतियोगिता में विद्यार्थी अपनी रचनात्मक प्रतिभा दिखाएँगे। 21 नवम्बर को होने वाला कार्यक्रम विद्यार्थियों के ज्ञान, आत्मविश्वास और प्रस्तुति कौशल को मंच...