जमशेदपुर, अप्रैल 8 -- डीएलएड की पढ़ाई कराने वाले प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों को विश्वविद्यालयों के अधीन अंगीभूत कॉलेज के रूप मर्ज किया जाएगा। इसकी शुरुआत हो चुकी है। पिछले दिनों उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने प्रदेश के कुल 18 में से चार राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज को विश्वविद्यालय के अधीन स्थानांतरित किए जाने का दिशा-निर्देश जारी किया था। अब अन्य कॉलेजों को भी निर्देश जारी किए जाएंगे। विभाग ने जिन दो कॉलेज को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है, उनमें राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कांके, राजकीय महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बरियातू, राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय हजारीबाग एवं राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय देवघर शामिल हैं। इन्हें रांची विश्वविद्यालय, विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग एवं सिदो-कान्हू मुर्मू व...