बरेली, सितम्बर 18 -- बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के सेंट्रल वर्कशॉप में बुधवार को विश्वकर्मा दिवस पर विधिवित विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। मुख्य आयोजन विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. केपी सिंह, कुलसचिव डॉ. संजीव कुमार सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार सुनीता यादव, डॉ. अतुल कटियार, डॉ. विशाल सक्सेना, प्रो. शोभना सिंह आदि उपस्थित रहे। पूजा पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुई तथा सेंट्रल वर्कशॉप में स्थापित सभी मशीनों का पूजन किया गया। कुलपति प्रो. केपी सिंह ने कहा कि सभी इंजीनियरों को नवीन विचारधाराओं, नवाचारों तथा नई इंजीनियरिंग तकनीकों पर कार्य करने का सतत प्रयास करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...