छपरा, मार्च 8 -- छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैम्पस में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाकर किशोरियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा दिया गया है। यह पहल मासिक धर्म जागरूकता बढ़ाने और सामाजिक वर्जनाएं तोड़ने में मददगार साबित होगी। सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन का उद्घाटन करते हुए कुलपति डा* प्रमेन्द्र कुमार वाजपेई ने कहा कि यह प्रयास मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा देने और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने इस अवसर पर बेजेपी नेता शैलेन्द्र सेंगर की भूरी- भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर राजनीतिक दल के नेता ऐसे सामाजिक प्रगतिशीलता वाले कार्य करेंगे तो निश्चित ही समाज में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उद्घाटन समारोह में उपस्थित विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा* नारायण दास ने कहा कि यह एक अनूठी पहल है। उ...