दुमका, जून 29 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो रहा है। बता दें है कि प्रो. सिंह न केवल प्रतिकुलपति के रूप में कार्यरत रहे, बल्कि लगभग दो वर्षों तक विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार भी कुशलतापूर्वक संभाला। हालाँकि वे स्थायी कुलपति नहीं थे, फिर भी उन्होंने राजभवन से निरंतर पत्राचार करते हुए विश्वविद्यालय के हित में सभी आवश्यक अनुमति प्राप्त की। प्रो. सिंह के कार्यकाल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत सभी विषयों के सिलेबस को नए प्रारूप में पुनर्निर्मित कर लागू किया गया। इससे पाठ्यक्रम समयानुकूल एवं रोजगारोन्मुख हुए। साथ ही बतौर प्रतिकुलपति और प्रभारी कुलपति उन्होंने अपने कार्यकाल में दो दीक्षांत समारोह का भी सफल आयोजन कराये।

हिंदी हिन्दु...