दुमका, जनवरी 30 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2024-26 के लिए नामांकन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। इस बाबत विवि के कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह ने डीएसडब्ल्यू को जल्दी से जल्दी पीजी नामंकन प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि बुधवार को विश्वविद्यालय की ओर से यूजी सेमेस्टर-6 का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है। ऐसे में फरवरी के प्रथम सप्ताह में पीजी में नामांकन शुरू होने की पूरी संभावना है। इस बार विश्वविद्यालय की ओर से पीजी नामांकन के लिए एडमिशन प्रोस्पेक्टस भी तैयार कर लिया गया है जो बनकर तैयार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...