दुमका, जनवरी 17 -- दुमका, प्रतिनिधि।सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में पीएचडी नामांकन के लिए चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) एवं साक्षात्कार (इंटरव्यू) की प्रक्रिया शुक्रवार से प्रारंभ हो गई है। यह प्रक्रिया 16 जनवरी से 20 जनवरी तक विश्वविद्यालय में आयोजित की जाएगी। प्रथम दिन अंग्रेजी, इतिहास, गणित एवं संस्कृत विषयों के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम निर्धारित था। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अंग्रेजी, इतिहास एवं गणित विषयों में साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई, जबकि संस्कृत विषय में केवल दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की गई, अपरिहार्य कारणों से साक्षात्कार आयोजित नहीं हो सका। संस्कृत विषय का साक्षात्कार तिथि अब बाद में जारी किया जाए...