दुमका, जून 27 -- दुमका, प्रतिनिधि। संताल हूल के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु शहीद ग्राम भोगनाडीह की ओर पदयात्रा कर रहे सैकड़ों पदयात्रियों का गुरुवार को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पारंपरिक और गरिमामय स्वागत किया गया। इसी कार्यक्रम के साथ विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय हूल दिवस समारोह की औपचारिक शुरुआत भी हो गई। विश्वविद्यालय की ओर से उनका स्वागत पारंपरिक लोटा-पानी की रस्म से किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कुनुल कंदीर ने स्वयं की। इसके बाद परिसर में स्थापित वीर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर पदयात्रियों को सम्मानपूर्वक मंचस्थ किया गया एवं उन्हें संथाल गौरव और बलिदान के प्रतीक पगड़ी, टोपी और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गय...