बरेली, अगस्त 31 -- एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के दूसरे दिन शनिवार को पारंपरिक खेलों का आयोजन हुआ। छात्र-छात्राओं ने सतपोलिया (पुरुष/महिला), गिट्टे, कंचा और गिल्ली-डंडा जैसे ग्रामीण खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गिल्ली-डंडा प्रतियोगिता में शिवम कुशवाहा प्रथम, आदित्य द्वितीय व नकुल तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह सतोलिया में वैभव, शिवा, राहुल और नकुल की टीम ने बाजी मारते हुए विजेता बने। स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को सबसे अधिक आकर्षण फैकल्टी सदस्यों के बीच हुई रस्साकशी प्रतियोगिता रही। इसमें डॉ. प्रेमपाल सिंह, डॉ. सुमित श्रीवास्तव, डॉ. प्रशांत पाल, डॉ. मुनिश कुमार, डॉ. पवन सिंह, डॉ. मुकुल गुप्ता, डॉ. एसडी सिंह, डॉ. सौरभ वर्मा, डॉ. देश दीपक, डॉ. विमल कुमार व डॉ. अनिल बिष्ट की टीम विजेता रही। महिला वर्ग में टग ऑफ वॉ...