मुंगेर, अगस्त 5 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। जहां एक ओर छात्रों की उम्मीदें उच्च शिक्षा से जुड़ी होती हैं, वहीं मुंगेर विवि में उनकी समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। विश्वविद्यालय सूत्र ने कहा कि, यहां सब कुछ हो रहा है, लेकिन छात्र हित में कोई भी काम नहीं हो रहा है। नामांकन से लेकर परीक्षा परिणाम तक, हर प्रक्रिया में देरी और अव्यवस्था बनी हुई है। सत्र अनियमित हो रहा है तथा कई आधारभूत सुविधाएं पहले से ही नदारद हैं। सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि, छात्र हितों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है और न ही छात्र संघ जैसी कोई प्रतिनिधि व्यवस्था वर्तमान में सक्रिय है। ज्ञात हो कि, विश्वविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया समय पर शुरू नहीं हो पाती है, जिससे छात्र दूसरे विश्वविद्यालयो...