नोएडा, सितम्बर 9 -- नोएडा। एमिटी विश्वविद्यालय में मंगलवार को क्वांटम कंप्यूटिंग पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ नेशनल क्वांटम मिशन के मिशन गवर्निंग बोर्ड के चेयरमैन डॉ. अजय चौधरी और अन्य पदाधिकारियों ने किया। विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. अतुल चौहान ने अंतरिक्ष अनुप्रयोगों के लिए क्वांटम कंप्यूटिंग में नए उत्पादों को विकसित करने के लिए एमिटी क्वांटम मिशन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह मिशन क्वांटम कंप्यूटिंग के क्षेत्र में अनुसंधान और नवाचार में तेजी लाएगा। युवाओं को नेशनल क्वांटम मिशन में सहयोग देने के लिए तैयार करने के लिए कार्य करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...