गोरखपुर, सितम्बर 2 -- गोरखपुर। डेंगू नियंत्रण के लिए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त अभियान के तहत मंगलवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय और श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परिसर के छोटे जलस्रोतों के ठहरे हुए पानी में एंटीलार्वल का छिड़काव किया गया। श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परिसर में प्रार्थना सभा के बाद विद्यार्थियों को डेंगू के बारे में विस्तार से दी गयी जानकारी। श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के प्रधानाचार्य डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ. राजेश झा, जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने इस बारे में जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...