लखनऊ, सितम्बर 9 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार अगर विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में टीआईआर (थ्रो इंवेस्टीगेशन रिपोर्ट) लाने का आदेश दे रही है, तो सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की तैनाती की जांच होनी चाहिए, जो संगी साथियों की पर्ची के लेनदेन से पदों पर बैठे हैं। विश्वविद्यालयों के वित्तीय अनियमितताओं और परीक्षा घोटालों की भी जांच होनी चाहिए। अखिलेश ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा है कि शिक्षकों की नियुक्तियों में आरक्षण घपले की जांच हो। विश्वविद्यालयों में इस मामले की भी जांच हो कि किस तरह से नॉट फाउंड सूटेबल (एनएफएस) को पीडीए के खिलाफ हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। विश्वविद्यालयों की मान्यता और प्रवेश प्रक्रिया की गड़बड़ी की भी जांच होनी चाहिए। छात्रवृत्ति योजनाओं में हुए घपलों की जा...