सराईकेला, जनवरी 29 -- सरायकेला, संवाददाता। झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के सौजन्य से उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुदिब्य कुमार से मिलकर आवश्यकता आधारित शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया साथ ही एक मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में झारखंड में कार्यरत लगभग 600 आवश्यकता आधारित शिक्षकों की सेवा को उनके पिछले 7 वर्षों से कार्यानुभव को देखते उन्हें नियमित करने, जब-तक सेवा नियमित नहीं होती तब तक यूजीसी के ग्रोस सैलरी के साथ 65 वर्ष तक सेवा सुनिश्चित करने तथा झारखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों में लगभग 2808 स्वीकृत पद जो रिक्त हैं उसमें हम सभी सात वर्षों से कार्यरत शिक्षकों को समायोजित करने की बात कही। मंत्री ने कहा कि हम आपकी ब...