बरेली, नवम्बर 13 -- विश्वविद्यालय ने इस वर्ष 115596 डिग्रियां जारी कीं, इनमें 70782 छात्राएं बरेली। विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों में डिग्री हासिल करने में लड़कों से आगे बेटियों हैं। छात्र-छात्राओं के अनुपात में 25 फीसदी से अधिक का अंतर है। इसी के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र-छात्राओं की डिग्रियां डीजीलॉकर में अपलोड कर दी हैं। छात्र-छात्राओं के उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अंतर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने चिंता भी जताई और समान अवसरों की वकालत की। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 23वें दीक्षांत के दौरान राज्यपाल ने 94 गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले मेधावी थे। जबकि 112 पीएचडी धारकों को डिग्रियां दी गईं। जबकि विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध बरेली, बदायूं, चंदौसी, संभल, मुरादाबाद, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर और बिजनौर के...