रांची, जून 26 -- रांची, वरीय संवाददाता। दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त सह डीएसपीएमयू के नए प्रभारी कुलपति अंजनी कुमार मिश्रा ने विश्वविद्यालय में गुरुवार को अपनी पहली आधिकारिक बैठक सह संवाद किया। उन्होंने विश्वविद्यालय की विभिन्न अकादमिक और प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता विश्वविद्यालय की अकादमिक गतिविधियों में एकरूपता लाने की है। कहा कि विश्वविद्यालय में अनुशासन के साथ अकादमिक श्रेष्ठता प्राथमिकता में होगी। उन्होंने नामांकन प्रणाली में पारदर्शिता, परीक्षा पद्धति का सरलीकरण, वर्ग सारणी में एकरूपता और पुस्तकालय को अद्यतन बनाने के साथ-साथ विद्यार्थियों की उपस्थिति को भी अनिवार्य बनाए जाने पर बल दिया। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में अनुशासन की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि अनुशासित रहकर...