बरेली, जनवरी 20 -- बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा अंतर महाविद्यालयी क्रॉस कंट्री (पुरुष एवं महिला) प्रतियोगिता का आयोजन 21 जनवरी बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर स्थित पं. दीन दयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया जाएगा। प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों से लगभग 50 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। प्रतियोगिता के दौरान फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की समुचित व्यवस्था की जाएगी, जिससे कार्यक्रम के महत्वपूर्ण क्षणों को रिकॉर्ड किया जा सके। उक्त जानकारी सह-क्रीड़ा सचिव एवं अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिता प्रभारी द्वारा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...