मुंगेर, मई 26 -- मुंगेर, एक संवाददाता। नौवागढ़ी शिव मंदिर प्रांगण में रविवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति, नौवागढ़ी, मुंगेर की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समिति ने विश्वविद्यालय भवन निर्माण को लेकर बैठक हुंकार भरी और जून तक भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर अनशन एवं आत्मदाह की चेतावनी दी। सर्वदलीय संघर्ष समिति ने बैठक में साफ किया कि, विश्वविद्यालय निर्माण में और देरी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कामरेड राम अवतार पंडित ने की। जबकि, संचालन संघर्ष समिति के संयोजक कामरेड रविंद्र मंडल ने किया। बैठक में मुख्य रूप से मुंगेर विश्वविद्यालय भवन निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण में हो रही देरी और प्रशासनिक लापरवाही को लेकर चर्चा हुई। संयोजक रविंद्र मंडल ने बैठक की शुरुआत करते हुए कहा कि, संघर्ष के पूर्व गतिविधियों औ...